वाराणसी : रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत का काम हुआ पूरा, रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने किया निरिक्षण

वाराणसी : रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को देखते हुए रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकृत का कार्य पूर्ण हो गया। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना ने रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रशासनिकअधिकारी अभय कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्यालय तथा मंडल के सम्बंधित शाखा अधिकारी, वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं रेल विकास निगम लिमिटेड वरिष्ठ इंजीनियर उपस्थित थे।

रेल संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले खोरासन रोड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और दोहरीकृत सेक्शन के मानक के अनुरूप स्टेशन की पूर्ण ब्लॉक वर्किंग,सिगनलों की स्टैण्डर्ड II (आर) में इंटरलॉकिंग,कलर लाइट सिग्नलिंग,स्टेशन पैनल VDU प्रणाली के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ पॉइंट्स और सिगनलों के रूट सेटिंग, मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई ,ब्लॉक ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी।

इसी क्रम में उन्होंने पॉइंट्स सं-120A,104B एवं 107B की हाउसिंग एवं गेज परीक्षण किया, इसके पूर्व ब्रिज संख्या-59 पर स्लीपर स्पेसिंग का मापन एवं समपार संख्या-57 / 58 पर वेल्डिंग की जाँच किया। तदुपरांत वे खोरसन रोड -दीदारगंज रोड ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण करते हुए मोटर ट्राली से रवाना हुए, सेक्शन में माईनर ब्रिज संख्या-60,61,62 एवं 63 का संरक्षा निरीक्षण किया।

स्लीपर स्पेसिंग की जाँच की और ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई का मापन करते हुए दीदारगंज रोड स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का दोहरीकरण के मानकों के अनुसार व्यापक निरीक्षण करने के बाद खंजा हाल्ट के लिए रवाना हुए। दीदारगंज रोड–खंजा हाल्ट ब्लॉक सेक्शन में उन्होंने ब्रिज संख्या-65 का संरक्षा निरीक्षण किया स्लीपरों की मानक दूरी मापते हुए समपार संख्या-63 पर पहुँचे और गेट का संरक्षा निरीक्षण किया साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप बूम लॉक स्पेस एवं चाभी हस्तांतरण प्रक्रिया का सेफ्टी परिक्षण किया ।

See also  स्वच्छता सेवा पखवाड़ा: शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में मानव श्रंखला बनाकर छात्रों और शिक्षकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

इसके उपरांत वे किमी-89/120 पर उर्ध्वाधर कर्व पर ट्रैक्शन लाइन एवं ट्रैक का अभिकेन्द्र त्वरण तथा उनके मध्य की मानक दूरी का मापन किया। इसके बाद उन्होंने किमी सं-89/4-5 पर स्थित मेजर ब्रिज संख्या-70 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्रिज की फाउंडेशन,ट्रैक फिटिंग्स,ओवर हेड ट्रैक्शन पोल फिटिंग्स तथा ब्रिज का लोड परीक्षण भी किया ।

खंजा हाल्ट-शाहगंज 08 किमी रेल खण्ड का निरीक्षण कल किया जायेगा तत्पश्चात सी आर एस स्पेशल से शाहगंज से खोरासन रोड तक स्पीड ट्रायल किया जायेगा। अतः रेल प्रशासन खोरासन रोड–शाहगंज रेल खण्ड के में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक के आस-पास की जनता से अपील करता है की इस दौरान इस रेल खण्ड एवं विद्युत ट्रैक्शन/पोलों से सुरक्षित दूरी बनाये रखें अपने बच्चों एवं पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न जाने देवें, यह खतरनाक हो सकता है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *