बिहार: जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
करगहर विधानसभा सीट को ब्राह्मण बहुल माना जाता है। वर्ष 2020 के चुनाव में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार संतोष मिश्रा ने जीत हासिल की थी। प्रशांत किशोर के इस फैसले के बाद करगहर सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है।






