वाराणसी: फूलपुर क्षेत्र में स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई और आदेशों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे इस अस्पताल को कुछ दिन पहले विभागीय टीम ने छापा मारकर गंभीर अनियमितताओं के चलते सीएचसी प्रभारी वरुण कुमार ने तत्काल बंद करने के निर्देश दिए थे।
हालांकि आदेशों के बावजूद अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र यादव ने अस्पताल का संचालन जारी रखा है। यहां रोजाना दर्जनों मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं, जबकि अस्पताल के पास न तो रजिस्ट्रेशन है और न ही आवश्यक मानक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ऐसे अस्पताल खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई अब कागज़ों तक सीमित नजर आ रही है। आदेश जारी होने के बाद भी अस्पताल का संचालन जारी रहना विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग अब जिला प्रशासन से इस मामले में सख्त हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।