Search
Close this search box.

गाजीपुर: एमएलसी विशाल सिंह चंचल और ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के सौजन्य से संपन्न हुआ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत बिरनो ब्लॉक परिसर में आज एमएलसी विशाल सिंह चंचल और ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के सौजन्य से शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान नेत्र चिकित्सकों की टीम ने 170 मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें से 35 मरीजों को मोतियाबिंद, नाखूना, टोसीस जैसी बीमारियों से ग्रसित पाया गया। इन मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, साथ ही दवा, रहने और खाने की व्यवस्था भी अस्पताल की ओर से की जाएगी।

ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि यह शिविर क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शंकर नेत्र चिकित्सालय एक बड़ा संस्थान है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसका उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक बेहतर नेत्र चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है।

शिविर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह, भरत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गुप्ता, धनंजय प्रजापति, ग्राम प्रधान रामनवल यादव, ऋषि कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें