Search
Close this search box.

वाराणसी: मंडुआडीह चौराहा पर सेतु निर्माण का शिलान्यास, 59.40 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: जिले के मंडुआडीह चौराहा पर बनने वाले उपरिगामी सेतु का शिलान्यास मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव और सुनील पटेल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मंडुआडीह पार्षद राजेश कन्नौजिया, पीडब्ल्यूडी एई जितेंद्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वीकृत योजना के अनुसार, इस सेतु की कुल लंबाई 676.174 मीटर होगी। पुल का कैरेजवे 10.50 मीटर चौड़ा होगा, जो फुटपाथ रहित होगा। इसके अतिरिक्त 5.50 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। परियोजना पर कुल 59.402 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

कार्यक्रम में बिपिन चंद्र पाल, शक्ति जायसवाल, अंकित जायसवाल, राजू गुप्ता, चंदन गुप्ता, संदीप और रोहित सहित कई लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस पुल के निर्माण से यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी और क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत पहुंचेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें