वाराणसी: दुर्गा पूजा के बाद होने वाले प्रतिमा विसर्जन को लेकर नगर निगम ने ‘ग्रीन प्लान’ लागू किया है। इसके तहत अब शहर के ऐतिहासिक कुंडों और तालाबों में मूर्तियों का विसर्जन नहीं होगा। निगम ने इसके लिए अस्थायी तालाबों का निर्माण शुरू कर दिया है। संकुलधारा में अस्थायी तालाब का काम पूरा हो चुका है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण और धरोहर संरक्षण के इस अभियान में सहयोग करें और उपयुक्त विसर्जन स्थलों के सुझाव भेजें। अपील के बाद अब तक 9 नागरिकों ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं, जिनमें सगरा तालाब माधोपुरा, नुआव पोखरा, बेनियाबाग तालाब, मोती झील महमूरगंज और अन्य स्थलों के नाम शामिल हैं।

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि शहर के प्राचीन कुंड हमारी संस्कृति और धरोहर हैं, इन्हें सुरक्षित रखना सबकी जिम्मेदारी है। विसर्जन से होने वाली गंदगी और पर्यावरणीय नुकसान को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे अस्थायी तालाबों का ही उपयोग करें।
नगर निगम ने कहा है कि प्रतिमा विसर्जन बिना असुविधा और पर्यावरणीय क्षति के कराया जाएगा। नागरिक अपने सुझाव जीपीएस लोकेशन और फोटो के साथ व्हाट्सएप नंबर 8601872688 पर भेज सकते हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।