बलिया: हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब की जयंती के अवसर पर बुधवार को नगरा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता और थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी पर्व को शांति और सौहार्द के माहौल में मनाने पर विशेष बल दिया गया।
क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पर्व पूरी तरह शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी धर्म और समुदायों के सहयोग को आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी स्थिति में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बैठक में मौजूद लोगों से आपसी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन पर पैनी नजर रखी जाएगी।
बैठक में सामाजिकता, एकता और भाईचारे पर विशेष जोर दिया गया। प्रशासन और समाज दोनों ने मिलकर त्योहार को सुरक्षित और सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें समुदाय व जुलूस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सफीक अहमद, नजीर हुसैन, रिजवान राइन, अब्बास राइन, ओसामा इश्तियाक, मोनू सिद्दीकी, चुन्नू खान, शाहबान अंसारी, जब्बार राइन, समीम सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।