वाराणसी: 7 सितंबर को लगने वाले चंद्रग्रहण के कारण दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती के समय में बदलाव किया गया है। परंपरा के अनुसार सूतक काल शुरू होने से पहले ही गंगा आरती संपन्न कर दी जाएगी। इस विशेष अवसर पर आरती का आयोजन दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले 34 वर्षों में यह पांचवीं बार होगा जब गंगा आरती का आयोजन दिन में होगा। सामान्य दिनों में गंगा आरती शाम के समय होती है, लेकिन ग्रहण और सूतक काल की धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।