वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का कैंट स्टेशन महिलाओं की सुरक्षा के मामले में असुरक्षित साबित हो रहा है। यहां आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है।
युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को स्वयं उनके साथ कैंट स्टेशन के बाहर अश्लील हरकत की गई। सीमा चौधरी का कहना है कि स्टेशन और उसके आसपास असामाजिक तत्व खुलेआम घूमते हैं और महिलाओं से अभद्रता करते हैं, लेकिन पुलिस की गश्त व कार्रवाई नदारद है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कैंट क्षेत्र में कुछ गेस्ट हाउस और छोटे होटलों की आड़ में अवैध धंधे संचालित हो रहे हैं, जिनकी वजह से शरीफ महिलाओं का गुजरना मुश्किल हो गया है। सीमा चौधरी ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो युवा फाउंडेशन आंदोलन की राह पर उतरेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब कैंट स्टेशन जैसी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था फेल है, तो आम गलियों और मोहल्लों में महिलाओं की स्थिति आसानी से समझी जा सकती है। सामाजिक संगठनों ने भी इस लड़ाई में युवा फाउंडेशन को समर्थन देने की घोषणा की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।