मिर्जापुर: नगर पालिका की आवास विकास कॉलोनी वार्ड नंबर 17 में तैनात सफाई कर्मी बेबी देवी पत्नी मोंटी कुमार (निवासी हनुमान पड़रा, थाना कोतवाली देहात) ने अपनी सूझबूझ और मानवता का परिचय देते हुए एक मासूम बच्ची की जान बचाई।
दिनांक 03 सितम्बर को सफाई कार्य समाप्त करने के बाद जब बेबी देवी झाड़ू रखने के लिए पंप नंबर-2 पर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि चबूतरे पर लगभग 8-9 माह की बच्ची अकेली सो रही थी। कुछ देर बाद बच्ची उठकर रोने लगी। बेबी देवी ने आसपास लोगों से आवाज लगाकर पूछा कि बच्ची किसकी है, लेकिन कोई सामने नहीं आया।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और बेबी देवी के सहयोग से बच्ची को थाना कोतवाली कटरा ले जाया गया। वहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्ची को जिला मंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भर्ती कराया गया। इस पूरी प्रक्रिया में बेबी देवी लगातार प्रशासन के साथ खड़ी रहीं।
आज 04 सितम्बर को बेबी देवी वन स्टॉप सेंटर पर पहुंचीं और घटना की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को दी। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेबी देवी का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे मानवता के उच्च मूल्यों का परिचय मिलता है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।