गाजीपुर: भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में काम कर रही नाबालिग लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता मिर्च की कटाई कर रही थी, तभी गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा और गंदी नीयत से उसे पकड़ लिया।
लड़की ने शोर मचाया तो खेत में मौजूद अन्य महिलाओं की नजर उस पर पड़ी। सहमी हुई पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उसे जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि खेतों में काम करने वाली बेटियां भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। गांव वालों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।