गाजीपुर: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जंगीपुर पुलिस को शुक्रवार की शाम बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने बहलोलपुर निवासी वारण्टी पिता-पुत्र को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धीरेन्द्र यादव पुत्र शिवकुमार यादव और शिवकुमार यादव पुत्र त्रिवेणी यादव के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ धारा 147, 323 और 452 के तहत दर्ज मुकदमे में न्यायालय से एनबीडब्लू जारी था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पिता-पुत्र के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, तोड़फोड़, गाली-गलौज और धमकी जैसी संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष जंगीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों को बहलोलपुर से गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।