मिर्जापुर: 8 सितंबर को मंडलीय चिकित्सालय में इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रसव के बाद कमजोरी से जूझ रही 70 महिलाओं को स्वास्थ्य सुधार और पोषण हेतु ड्राई फ्रूट्स बॉक्स वितरित किए गए।

क्लब की अध्यक्षा रचना गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य प्रसूता महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी और शिशुओं की सेहत में सुधार हो सके। कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्याओं ने महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा सूखे मेवे के सेवन से होने वाले फायदों की जानकारी दी।

मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने भी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी और उन्हें नियमित रूप से पोषण का ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला अस्पताल के अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार में उपयोगी साबित होंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष रचना गुप्ता, सचिव निधि श्रीवास्तवा, कोषाध्यक्ष जसविन्दर कौर, आईएसओ कुसुम गुप्ता, स्नेहलता द्विवेदी, सरिता डूबे, नीरू चौरसिया, प्रीति श्रीवास्तव, नीलम देवी, रूपा गुप्ता, शमा नवाज, सीमा श्रीवास्तव सहित क्लब की कई सदस्याएं मौजूद रहीं।









