मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र में स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके में सोमवार को आग लगाने की घटना सामने आई। आरोप है कि होमगार्ड ने सेल्समैन से उधार शराब मांगी, जिसे देने से इनकार किया गया। नाराज़ हो कर आरोपी ने नकाब पहनकर पेट्रोल छिड़क कर ठेके में आग लगा दी, जिसका दृश्य CCTV कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस ने ठेके के सेल्समैन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोपी डायल 112 पर तैनात है। फिलहाल पुलिस घटना के कारण और आरोपी की पहचान को लेकर विस्तृत छानबीन कर रही है।









