वाराणसी: स्वच्छता शहीद स्व. प्रमोद कुमार निगम की जयंती के अवसर पर आगामी 13 सितम्बर (शनिवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देशभर से फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का जमावड़ा लगेगा।
कार्यक्रम का विवरण
यह आयोजन कमिश्नरी सभागार, कचहरी, वाराणसी में होगा। इसमें “विकसित भारत के निर्माण में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की भूमिका” विषय पर विचार-विमर्श संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम दो सत्रों में होगा –
- प्रथम सत्र: प्रातः 10:00 से दोपहर 02:00 बजे तक
- द्वितीय सत्र: दोपहर 03:00 से शाम 05:30 बजे तक
संगोष्ठी का उद्देश्य
इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं, चुनौतियों और समाधान पर मंथन करेंगे।
आयोजन से जुड़े प्रमुख लोग
- संस्थापक/महासचिव: अनूप कुमार श्रीवास्तव (राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन)
- स्वागताध्यक्ष: अजय सिंह (बॉबी), वरिष्ठ समाजसेवी
पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे
राजेंद्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर सिन्हा, इं. अनिल किंगवाडेकर, सीए सतीश जैन, मनोज कुमार, डॉ. राहुल सिन्हा, अनिल कुमार, डॉ. गौरव प्रकाश, वाचस्पति मिश्रा, अभिषेक निगम, धर्मकृति शर्मा, अवनीश श्रीवास्तव, रामवृक्ष प्रजापति और अनमोल निगम।









