वाराणसी: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान के विरोध में महिलाओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। शंकर सेना महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी के नेतृत्व में करौली आश्रम से करीब 200 महिलाएं कथावाचक का पुतला लेकर जुलूस निकाली और नारेबाजी की।
महिलाओं ने कथावाचक को नारी विरोधी बताते हुए पुतले पर चप्पलें बरसाईं, उसे जमीन पर फेंककर लातों से कुचला और उसे जलाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने पुतला उनसे छीन लिया, जिससे महिलाओं और पुलिस के बीच थोड़ी देर के लिए नोकझोंक भी हुई। इसके बाद महिलाओं ने पुतला सड़क पर फेंककर कुचल दिया।

जुलूस लगभग एक किलोमीटर तक चलता रहा और दीनदयाल संकुल गेट पर पहुंचा, जहां महिलाएं कलेक्ट्रेट की ओर जा रही थीं। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं जोर-जोर से नारे लगा रही थीं और चेतावनी दी कि प्रशासन ने यदि अविलंब कार्रवाई नहीं की तो कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस विवाद की वजह कथावाचक का दो साल पुराना वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।










