Search
Close this search box.

वाराणसी: हरहुआ में आयोजित कार्यक्रम में महिला ई-रिक्शा चालकों को मिला प्रोत्साहन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: हरहुआ विकासखंड सभागार, वाराणसी में यूपीएसआरएलएम और डेवलपमेंट अल्टरनेटिव के सहयोग से आर्या मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेफ मोबिलिटी परियोजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा डेवलपमेंट अल्टरनेटिव के संयुक्त प्रयास से संचालित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वाराणसी जनपद की महिला ई-रिक्शा चालकों का चयन एवं प्रशिक्षण कराकर उन्हें बैंकिंग सहयोग के माध्यम से ई-रिक्शा उद्यम के संचालन हेतु मंच प्रदान करना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय ने की। इस दौरान माननीय पवन सिंह (उपयुक्त स्वतः रोजगार), खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद, एडीओ आईएसबी रवि प्रकाश, परिवहन विभाग से आरआई परमेंद्र, जिला उद्योग केंद्र से संजय, आरसेटीआई डायरेक्टर अंबरीश, यूनियन बैंक एलडीएम अविनाश अग्रवाल, भारतीय स्टेट बैंक से चीफ मैनेजर राजेश आचार्य, खादी ग्रामोद्योग से अमन, समाज कल्याण विभाग से राजेश, ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल, डीएमएम विक्रम एवं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव से कार्यक्रम प्रभारी सृष्टि, राम संजीवनी और जिला समन्वयक आरती ग्रोवर समेत कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वाराणसी जनपद की महिला ई-रिक्शा चालक सीता, रेशमा, कंचन, संगीता, सावित्री, पूजा आदि भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर महिला ई-रिक्शा चालकों को सम्मानित किया गया।

विनोद कुमार उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने महिलाओं को आर्या मंच कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया।

वहीं पवन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को सफल उद्यमी बनाने और उनके व्यवसाय संचालन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु संचालित किया जा रहा है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें