वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम छह बजे तीन दिवसीय काशी प्रवास पर बनारस पहुंचेंगे। प्रवास के दौरान वे 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। काशी में अपने प्रवास के दौरान पीएम रामगुलाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती में भी सम्मिलित होंगे।
दोनों प्रधानमंत्रियों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने शहर को आकर्षक ढंग से सजाया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। विदेश मंत्रालय के अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।
एसपीजी टीम ने मंगलवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा रिहर्सल भी पूरा किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री रामगुलाम अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को मुंबई पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।