भदोही: जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कुरौना थाना औराई के अंतर्गत आरटीओ चौकी इंचार्ज एसआई राजन बिंद का सड़क हादसे में निधन हो गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र और पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, भदोही निवासी राजन बिंद छुट्टी पर घर आए थे। बुधवार को वे घर से सामान लेने के लिए दुकान जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बाइक की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजन बिंद की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है प्रतापगढ़ में कार्यरत राजन बिंद की कुछ माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। राजन बिंद अपने नेक स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। उनके असमय निधन से परिवार सहित पूरे क्षेत्र और पुलिस विभाग में गहरा शोक छा गया है।










