पिपरी: रिहन्द जल विद्युत गृह, पिपरी में 132/33 के.वी., 63 एमवीए ट्रांसफार्मर का शटडाउन 11 सितम्बर 2025 को लिया जाएगा। इस दौरान सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर के 33 के.वी. साइड के आइसोलेटर में ओवरलोड की समस्या आ रही है, जिसके चलते बार-बार मेल्टिंग हो रही थी। इस समस्या को दूर करने के लिए अधिक क्षमता वाला नया आइसोलेटर लगाया जाएगा।
पुराना आइसोलेटर हटाकर नया लगाने में लगभग पाँच घंटे का समय लगने की संभावना है। शटडाउन के दौरान रिहन्द जल विद्युत गृह से पोषित सभी 33 के.वी. एवं 11 के.वी. फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अग्रिम तैयारी कर लें, ताकि आवश्यक कार्य प्रभावित न हों और असुविधा से बचा जा सके।
ब्यूरोचीफ- जूही खान









