गाजीपुर: नोनहरा थाना प्रभारी वेंकटेश तिवारी पर दुर्व्यवहार और मनमानी का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीती रात थाने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि थाना प्रभारी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुनते और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता राजेश राय बागी और छात्र नेता धनंजय प्रधान ने किया। राजेश राय बागी ने थाना प्रभारी पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए और कहा कि जब तक उच्चाधिकारियों से ठोस आश्वासन नहीं मिलता, धरना जारी रहेगा।
धरना शाम 6 बजे से शुरू हुआ, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश गिरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी बीच, गठिया गांव में विद्युत विभाग द्वारा सड़क किनारे लगाए गए बिजली के खंभों को लेकर विवाद सामने आया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्यवाही पक्षपातपूर्ण ढंग से की गई है। इस पर कासिमाबाद क्षेत्र अधिकारी शुभम वर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन मामला विद्युत विभाग का होने के कारण कोई समाधान नहीं निकल सका।
धरने के दौरान देर रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस लाठीचार्ज करती और लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। इस कार्रवाई से कार्यकर्ताओं का आक्रोश और बढ़ गया है।
रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।