आजमगढ़: ग्रामीण डिपो से अक्षम चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए साहब लाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। मौजूदा समय में उनके नाम से कोई भी वाहन संचालित नहीं हो रहा है, बावजूद इसके वे लगातार विभागीय अधिकारियों पर दबाव बनाने और फर्जी शिकायतें करने में सक्रिय बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2010 में उन्होंने अपनी पत्नी संध्या शर्मा के नाम से दो वाहन (3359 प्रयागराज मार्ग पर और 8826 शाहगंज मार्ग पर) पंजीकृत कराए थे। विभागीय विरोध के बाद इन वाहनों को हटा लिया गया।
आरोप है कि सेवा अवधि के दौरान भी साहब लाल शर्मा ने विभाग में नियमित ड्यूटी नहीं की और विवाद खड़े करते रहे। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे प्रेस वार्ता कर स्वयं को आज़मगढ़ का मोटर मालिक बताकर प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि वास्तव में उनका संबंध प्रयागराज के मोटर मालिकों से है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि उनका मुख्य कार्य फर्जी शिकायतें करना, अधिकारियों को ब्लैकमेल करना और दबाव बनाना रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।