वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के भीटी चौराहे पर शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। मुनीराज पटेल के नवनिर्मित मकान की दीवार अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आकर मजदूर चंदन गौतम (26 वर्ष), निवासी अमवा चौरी, भदोही की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।