बदायूं: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के 32 साल बाद नौ बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला के नौ बच्चों में से तीन की शादी भी हो चुकी है।
यह घटना उसैहत थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित पति ने पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है और थाने में शिकायती पत्र दिया है।
गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।









