भोपाल: नवरात्र की तैयारियों से पहले राजधानी भोपाल में हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं। रविवार को दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले एक कारखाने पर छापा मारकर जांच की गई। आरोप है कि यहां बनाई जा रही कुछ प्रतिमाएं मां दुर्गा के पारंपरिक स्वरूप से अलग थीं और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
हिंदू संगठनों का कहना है कि कुछ मूर्तिकार AI जनरेटेड इमेज देखकर प्रतिमाएं बना रहे थे। छापे के दौरान एक प्रतिमा का स्वरूप न तो महिषासुर मर्दिनी जैसा था और न ही शेर पर विराजमान माता का। इसे देखते हुए समिति ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया और मूर्तिकार को चेतावनी दी कि पारंपरिक स्वरूप से हटकर कोई प्रतिमा न बनाई जाए।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा – “मां दुर्गा की प्रतिमा को कार्टून की तरह बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतिमाएं केवल पारंपरिक स्वरूप जैसे महिषासुर मर्दिनी, शेर पर विराजमान माता या काली माता के रूप में ही बनाई जानी चाहिए।”









