मीरजापुर: थाना जमालपुर पुलिस ने विभिन्न आवेदकों के खोए हुए 6 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया।
खोए मोबाइलों में शामिल हैं:
- अमित कुमार, पुत्र कल्लू राम, हनुमानपुर
- अरुण कुमार पाण्डेय, पुत्र हरिशंकर पाण्डेय, पसही
- राजकुमार, पीड़खीर
- नवीन सिंह, भगवानपुर
- राजन विश्वकर्मा, खेमईबरी
- आशु कुमार, हर्दी सहिजनी
थाना जमालपुर में गुमशुदगी दर्ज कर CEIR पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्यवाही की गई और सभी मोबाइल बरामद कर स्वामियों को लौटा दिए गए।
मोबाइल वापस मिलने पर स्वामियों ने थाना जमालपुर पुलिस और मीरजापुर पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।
पुलिस टीम में शामिल थे: थानाध्यक्ष अमित कुमार, उपनिरीक्षक सुनील राय, कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार सरोज और कांस्टेबल इनय कुमार।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।