सोनभद्र: जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने बताया कि जनपद के बेरोजगारों के लिए 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से नेशनल निजी आईटीआई, पुसौली, राबर्ट्सगंज के परिसर में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इस मेले में लगभग 20 से 25 निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी। मुख्य रूप से शामिल कंपनियों में विजन इंडिया (हिण्डालको इंडस्ट्रीज लि., रेनूकुट, सोनभद्र), उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन, सोनभद्र डिपो (संविदा पर चालक भर्ती), बजाज ऑटो, औरंगाबाद, जी.एम.आर., नोएडा, वर्धमान लि., लुधियाना, एक्सीस बैंक, राबर्ट्सगंज, डीसेट्स, फरीदाबाद, एगॉस स्किल वेंचर्स प्रा. लि., गुड़गाँव, जोमैटो, वाराणसी, ब्लींगकिट स्टोर इत्यादि शामिल हैं।
रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर प्रतिभागियों का साक्षात्कार सीधे नियोजकों द्वारा लिया जाएगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है और इसके लिए किसी भी अभ्यर्थी को यात्रा व्यय देने की आवश्यकता नहीं होगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने सभी इच्छुक और योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।