सोनभद्र: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद सोनभद्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के सभी विधान सभा क्षेत्रों में “मा० विधायक खेल स्पर्धा” का आयोजन किया जाएगा। यह स्पर्धा आठ खेल विधाओं—एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन—में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर आयुवर्ग में महिला/बालिका और पुरूष/बालक श्रेणी में होगी।
प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में यह स्पर्धा 21 सितंबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है और इसे “युवा साथी पोर्टल” (http://www.yuvasathi.in) पर “खेल स्पर्धा पंजीयन” विकल्प के तहत किया जा सकता है। पंजीकरण में वांछित विवरण एवं अभिलेख अपलोड करना आवश्यक है।
जिला प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते पंजीकरण कराएं, अन्यथा पंजीकरण न होने पर कोई भी खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेने से वंचित रह सकता है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।