बलिया: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने बलिया शहर के निचले इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पानी भर जाने के कारण लोगों को अब पितृ पक्ष के श्राद्ध कर्म भी सड़कों पर करने पड़ रहे हैं।
आमतौर पर लोग पितृ पक्ष में गंगा तट पर जाकर तर्पण और श्राद्ध करते हैं, लेकिन इस बार गंगा के लगातार चौथी बार बढ़े जलस्तर ने श्रद्धालुओं को सड़क पर बहते पानी के बीच ही धार्मिक अनुष्ठान करने को विवश कर दिया।
लोगों का कहना है कि गंगा के इस रौद्र रूप ने उनके जीवन को कठिन बना दिया है। घरों और गलियों में भरे पानी के कारण रोजमर्रा का जीवन बाधित हो गया है, वहीं धार्मिक कार्यों में भी कठिनाई आ रही है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वे जलभराव की समस्या से निपटने और श्रद्धालुओं को सुविधा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए।
ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव









