वाराणसी: जिले की पुलिस ने 11 सितंबर 2025 को एक सफल कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरे जयकान्त पटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त काशी जोन के मार्गदर्शन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, जयकान्त पटेल पुत्र जय प्रकाश पटेल निवासी ग्राम शेरपुर, थाना चैनपुर, जिला कैमुर भभुआ, बिहार, उम्र लगभग 26 वर्ष को सौर करहिया के पास सड़क के दाहिने तरफ खाली पड़े स्थान से रात करीब 23.10 बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
इसके खिलाफ थाना लंका में मु0अ0सं0-0369/2025 धारा 109 BNS और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अपराध में उपयोग किए जाने वाले हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक पवन कुमार के अनुसार, पूछताछ में जयकान्त पटेल ने बताया कि वह देशी तमंचा शौकिया रूप में रखता है और अपने साथी विकास पटेल के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न शहरों में चोरी और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
उसने पुलिस को बताया कि पकड़े जाने के डर से उसने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि भविष्य में वह ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।