वाराणसी: गुरुवार की देर रात वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी बिहार के भभुआ निवासी 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश जयकांत बिना नंबर प्लेट की बाइक पर वहां से गुजरा।
पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जयकांत तेज रफ्तार से बैरियर पार करने लगा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी।
घायल जयकांत को तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके पैर में फंसी हुई है और उसे ऑपरेशन के जरिए निकाला जाएगा। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की आशंका वाली बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि यह कार्रवाई “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत की गई। उन्होंने कहा कि जयकांत पर लंका, चितईपुर और भेलूपुर क्षेत्रों में कई चेन स्नैचिंग, लूट और आपराधिक वारदातों के मामले दर्ज हैं।
अधिकारियों का कहना है कि जयकांत की गिरफ्तारी से वाराणसी और आसपास के जिलों में कई और आपराधिक घटनाओं के खुलासे की संभावना है। फिलहाल, पुलिस उसे इलाज के बाद पूछताछ कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।