वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने डेलिगेशन के साथ शुक्रवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर भावविभोर नजर आए। उन्होंने काशी भ्रमण के अनुभव को अद्भुत और अलौकिक बताया। प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में कहा, “हमके बहुत खुशी बा कि हम लोग अपने पूर्वज के माटी में आयल हई।”
मॉरीशस की महिला डेलिगेट ने भी काशीवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर अद्भुत अनुभव हुआ। उन्होंने कहा, “ऐसा लगा मानों हम यहीं के हैं और अपने घर आए हैं। यह शहर वास्तव में दुनिया का आध्यात्मिक केंद्र है।”
मॉरीशस की मिनिस्टर ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज, ज्योति जीतन ने कहा कि वाराणसी में स्वागत दिल छू गया। उन्होंने बताया कि कल रात गंगा आरती में शामिल होना अलौकिक और अद्भुत अनुभव रहा। उन्होंने कहा, “अब हम अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करने जाएंगे। 200 साल पहले हमारे पूर्वज लोग यूपी-बिहार से मॉरीशस गए थे।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।