गाजीपुर: यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए सरकार से मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी मांग उठाई।
अजय राय ने भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री के स्वागत में सभी बड़े नेता व्यस्त रहे, लेकिन मृतक के परिवार की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। आज की भाजपा, अटल बिहारी बाजपेयी वाली भाजपा नहीं रह गई है।” उन्होंने कहा कि पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो यह अंग्रेजों का जमाना हो। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब परिवार के सदस्य की मौत के बावजूद अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “भाजपा सरकार में इंसान की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है। अपने कार्यकर्ता की मौत पर भी सरकार मौन है। जब अपने ही कार्यकर्ताओं की सुध भाजपा नहीं ले रही, तो आम जनता के दुख-दर्द की कल्पना करना मुश्किल नहीं है।”
परिजनों से मुलाकात के बाद अजय राय वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक कुशवाहा के पैतृक गांव बरेजी, मोहम्मदाबाद पहुंचे और उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। वहां उन्होंने परिजनों के साथ देर तक बैठकर दुख साझा किया। इसके बाद अजय राय गाजीपुर होते हुए वाराणसी रवाना हुए।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, अजय कुमार श्रीवास्तव, हामिद अली, ओम प्रकाश ओझा, विनोद सिंह कल्लू, राजू गौतम, अरविंद मिश्रा, राम नगीना पांडे, को शशांक उपाध्याय, दिव्यांशु पांडे, उषा चतुर्वेदी, कुसुम तिवारी, सुमन चौबे, अखिलेश यादव, आशुतोष गुप्ता, महबूब निशा, धर्मेंद्र, सबीउल हसन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।