गाजीपुर: जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिरनो और थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गौ तस्कर घायलावस्था में गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, एक पिकअप गाड़ी (UP65QT1738), एक अर्टिगा गाड़ी (UP61BJ1993) तथा गौवंश बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार थाना बिरनो प्रभारी नुसरतपुर के पास गश्त पर थे, तभी मरदह से जंगीपुर की ओर जा रहा एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वाहन सवार तेज रफ्तार से भाग निकले। थाना अध्यक्ष बिरनो ने तत्काल थाना अध्यक्ष जंगीपुर को सूचना दी और पीछा जारी रखा। भवरहा मोड़ पर घिरे जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। दोनों को उपचार हेतु सीएचसी बिरनो भेजा गया, जबकि एक साथी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संतोष राजभर पुत्र रामाशीष राजभर निवासी करम दीनपुर थाना करम दीनपुर और सोनू यादव पुत्र राजेश यादव निवासी जमसड़ा थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर के रूप में हुई। दोनों के विरुद्ध गाजीपुर, बलिया और बाराबंकी जनपदों में गोवध, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट और गिरोहबंद अधिनियम समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष बिरनो मय टीम तथा थाना अध्यक्ष जंगीपुर मय टीम शामिल रही। पुलिस ने फरार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।