जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अयोध्या से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ट्रेलर को ओवरटेक करते समय टकरा गई। हादसे में बस सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर लगभग सुबह चार बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से आए कुल 50 श्रद्धालु अयोध्या में श्री राम मंदिर दर्शन के बाद वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए बस में सवार थे।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बस ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना की वजह से बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और मृतकों के परिवारों को उचित सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।