लखनऊ: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (मूल संघ) के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री डॉ. अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव से मांग की है कि कक्षा 9 और 11 के अग्रिम पंजीकरण तथा कक्षा 10 और 12 के ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए।
डॉ. अवाक ने बताया कि संगठन को विभिन्न जिलों से सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं कि आर्थिक परेशानियों के चलते कई अभिभावक समय से शुल्क जमा नहीं कर पाए। वहीं, कुछ जिलों में अधिक वर्षा और बाढ़ की स्थिति के कारण भी यह कार्य समय पर नहीं हो सका, जिससे अनेक छात्र-छात्राएँ पंजीकरण और आवेदन से वंचित रह गए।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए विभाग को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए और एक बार फिर तिथि बढ़ाने का निर्णय लेना चाहिए, ताकि कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई और परीक्षा से वंचित न रह सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।