मिर्जापुर: सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे वाराणसी–शक्ति नगर मार्ग पर ग्राम सभा हिनौता गेट और टोल प्लाजा के बीच सड़क किनारे एक दिन का नवजात शिशु (लड़का) मिला। बताया गया कि सड़क से गुजर रहे एक ट्रक चालक की नजर रोते हुए शिशु पर पड़ी, जिसने तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद शिशु को बोतल से दूध पिलाया और दवा दी। डॉक्टरों के अनुसार शिशु को ऑक्सीजन की कमी थी, जिस पर तत्काल एंबुलेंस मंगवाकर बेहतर इलाज के लिए मिर्जापुर चाइल्ड केयर सेंटर रेफर किया गया।
नवजात शिशु के मिलने की खबर से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
रिपोर्ट- अनूप कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।