Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। जहाँ विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करेंगे और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रही विकास योजनाओं का हाल जानेंगे।
इसके साथ ही, शहर की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे। सीएम योगी भारत सेवाश्रम संघ, सिगरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां वे दुर्गा पूजा-अर्चना करेंगे और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण करेंगे, जिससे महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।