वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के पूर्व संध्या पर भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू ने किया।

इस दौरान विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ चंडीका माता मंदिर परिसर और आसपास की सड़कों व गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई की। हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ काशी, स्वस्थ काशी” के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक और वार्ड नंबर 39 के पार्षद सुरेश पटेल ने बताया कि इस अभियान के तहत क्षेत्र की सफाई के साथ-साथ गरीबों और मरीजों में फल वितरण, पौधा वितरण और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य भी किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और उनकी दीर्घायु के लिए काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, सेक्टर संयोजक अभय विश्वकर्मा, राजू वर्मा, संतोष शर्मा, कन्हैया पटेल, बांकेलाल, अभिषेक सिंह, शिवकुमार कश्यप, बबलू पटेल, राजेश पटेल, सोनू, शशी पटेल, शंभू नाथ, मुन्ना दीक्षित, बिहारी लाल पटेल, राजेंद्र दीक्षित, पंचदेव विश्वकर्मा, भरत दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।