सोनभद्र: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम न्यायिक आरसी यादव को सौंपा गया।
ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल थीं। इसमें राज्य मुख्यालय लखनऊ में अन्य संगठनों की भांति कार्यालय भवन आवंटित करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना का लाभ देने, शासन स्तर पर बीमा का लाभ प्रदान करने और 60 वर्षीय बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन उपलब्ध कराने की मांग की गई।
इसके साथ ही ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी से अनिवार्य जाँच कराने की भी बात कही गई, ताकि पत्रकारों को उत्पीड़न से बचाया जा सके।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि राज्य एवं जिला स्तर पर स्थाई समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की बैठकें आयोजित की जाएँ और सभी तहसील अध्यक्षों को इसमें अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता और मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की मांग की गई।
मांगपत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि जिला स्तर पर स्थाई समिति की बैठक बुलाकर असली और फर्जी पत्रकारों की पहचान की जाए, जिससे अवैध वसूली पर नियंत्रण रखा जा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार राजेश पाठक, राकेश चंदेल, विनोद मिश्र, संतोष नागर, रामानुज धर द्विवेदी, सेराज अहमद, दयाशंकर रौनियार, विवेक मिश्रा, प्रमोद अग्रहरि, रामकेश यादव सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।