वाराणसी: भारतीय रेल में स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में आज व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह अभियान रेलवे के स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, डिपो और कारखानों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं प्रयासों को सार्थक बनाने के उद्देश्य से चलाया गया।
वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देश और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में यह अभियान वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों—आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जंक्शन, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग पर संचालित किया गया।
अभियान के तहत कोचिंग डिपो में बायो-ट्वायलेट चैम्बर की सफाई की गई, स्टेशनों पर डस्टबिन धोए गए, रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां और कचरा हटाया गया, और सभी स्टेशनों एवं ट्रेनों में सफाई की गई। यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया और प्लास्टिक बोतल क्रशर का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इसके अलावा, हाइड्रेंट पाइप का रखरखाव, सूखे और गीले डस्टबिन की सफाई, पटरियों की सफाई, जल प्रतिष्ठानों और फिल्टर संयंत्रों की सफाई सहित सार्वजनिक जागरूकता रैली आयोजित की गई। अभियान में यात्रियों को “स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल” जैसे नारों के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।