मिर्जापुर: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ताली और थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। कचहरी और अस्पताल चौराहा होते हुए यह जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन के दौरान डॉ. पटेल ने आरोप लगाया कि जिले में किसानों को कोऑपरेटिव समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। बाढ़ से भारी नुकसान झेलने के बावजूद किसानों को अब तक मुआवजा भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद और मुआवजा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है।
जिलाध्यक्ष ने जमालपुर ब्लॉक की स्थिति पर विशेष रूप से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से अधूरे पुल के कारण नदी का बहाव बाधित हुआ और बाढ़ का दबाव बढ़ने से दर्जनों गांवों में तटबंध टूट गया। इसके चलते 50 से अधिक गांव प्रभावित हुए। उन्होंने मांग की कि किसानों के नुकसान का सर्वे कर तत्काल मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई हो।
पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे और कार्यक्रम का संचालन कर रहे मिन्हाज अहमद छोटे खान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है और किसानों की जमीन बड़े उद्योगपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें सुधाकर चमार, गुलाबचंद पांडे, भूपेंद्र शुक्ला, आनंद त्रिपाठी, जनार्दन पाठक, जगदीश्वर दुबे, कृष्ण गोपाल चौधरी, दीपचंद जैन, इश्तियाक अंसारी, मनीष दुबे, रमेश चंद प्रजापति, पप्पू, सतीश शर्मा, अंशु पांडे, संतोष यादव, विजय कुमार, रितेश मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, धर्मेंद्र पाल, इमरान खान, रोशन अंसारी, डॉ. दिनेश चौधरी, देवराज पटेल समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।
ब्यूरोचीफ- बसंत कुमार गुप्ता

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।