Search
Close this search box.

लखनऊ: आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन और बढ़ेगा मानदेय, यूपी में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025) और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में राज्यस्तरीय महाअभियान की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी, ताकि वे अधिक आत्मनिर्भर बनें। इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में 20,324 स्वास्थ्य शिविर चलाए जाएंगे, जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सीएम योगी ने बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करवाई। साथ ही, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृत्व लाभ का वितरण किया गया। संभव अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान देने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अभिभावकों और ग्राम प्रधानों का भी सम्मान किया गया।

स्वास्थ्य क्षेत्र में इस अभियान के तहत रक्त, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर, एनीमिया और टीबी की निशुल्क जांच की जाएगी। 507 रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की सराहना की और कहा कि यह 15 दिन का अभियान सिर्फ जांच तक सीमित नहीं, बल्कि निशुल्क उपचार और जागरूकता का भी माध्यम होगा।

सीएम योगी ने नारी सशक्तिकरण योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सामूहिक विवाह योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यूपी में अब तक 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र और 10 लाख महिला स्वयं-सहायता समूह के माध्यम से 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 41 नए मेडिकल कॉलेज बने, शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी आई, और एनीमिया, स्टंटिंग, अल्पवजन और सूखापन में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार और ट्यूबरक्लोसिस उन्मूलन की दिशा में भी काम जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से महिलाओं, बच्चों और परिवारों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निःक्षय मित्रों और रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व प्रतिभा शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें