वाराणसी: भारत सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ एवं ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ का आगाज बुधवार को वाराणसी में किया गया। यह अभियान पूरे प्रदेश में क्रमशः 17 सितंबर से 2 अक्टूबर और 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा।

जनपद स्तरीय अभियान की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से हुई, जिसमें श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर और स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा और सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, डब्ल्यूएचओ डॉ. चेल्सि चेल्लादुरई को महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

अभियान के तहत जिले के सभी जिला स्तरीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में शिशुओं, महिलाओं, किशोर-किशोरियों, व्यस्कों और वृद्धजनों की जांच की गई। बीपी, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग की गई।

कार्यक्रम के दौरान अन्नप्राशन और गोदभराई के कार्यक्रम आयोजित किए गए और क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिले में 17 केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद वासियों ने 671 यूनिट रक्तदान किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और गंभीर बीमारियों की समय पर रोकथाम सुनिश्चित करना है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य का संकल्प लें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. एस. राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।