जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने अपनी पहली ही थ्रो में 84.85 मीटर की दूरी तय की। यह प्रदर्शन क्वालिफिकेशन मार्क 84.50 मीटर से ज्यादा था, जिसके चलते उन्हें सीधे फाइनल में जगह मिल गई।
चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आयोजन गुरुवार को होगा। इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा के साथ पाकिस्तान के स्टार थ्रोअर अरशद नदीम भी उतरेंगे। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना देखना रोमांचक होगा।
खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आमतौर पर क्रिकेट मुकाबले को लेकर खासा जोश देखा जाता है। अब देखने वाली बात होगी कि जैवलिन थ्रो के इस महामुकाबले में भी दर्शकों का वही उत्साह और रोमांच नजर आता है या नहीं।









