मुजफ्फरनगर : सिविल लाइन थाना इलाके के स्वरूप प्लाज़ा से मामला सामने आया है। पुलिस ने ‘फ्री फायर कैफ़े’ और ‘कैफ़े कॉर्नर’ में छापेमारी की। इस दौरान युवकों संग कम से कम 20 युवतियां और युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस को कैफे के डस्ट बिन, सोफे से आपत्तिजनक सामान सामान बरामद हुआ।
दो कैफे से पकड़े गए युवक और युवतियां।
युवकों संग पकड़ी गईं कम से कम 20 युवतियां।
युवतियां में अधिकांश स्कूल-कॉलेज की छात्राएं।
कैफे के डस्ट बिन, सोफे से आपत्तिजनक सामान बरामद।
आपत्तिजनक हालत में मिले युवक, युवतियां हिरासत में.
‘फ्री फायर कैफ़े’ और ‘कैफ़े कॉर्नर’ में पुलिस का छापा।
सिटी मजिस्ट्रेट, CO सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने मारा छापा।
सिविल लाइन थाना इलाके के स्वरूप प्लाज़ा का मामला।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।