सोनभद्र: पिपरी के तुर्रा बाजार में शनिवार की शाम धार्मिक उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रीरामलीला रासलीला समिति द्वारा आयोजित वार्षिक रामलीला महोत्सव का शुभारंभ इस वर्ष भी भव्य रूप से किया गया।
उद्घाटन से ठीक पहले अचानक बारिश होने लगी, जिससे कार्यक्रम कुछ देर के लिए बाधित हुआ। लेकिन जैसे ही आसमान साफ हुआ, श्रद्धालुओं की भीड़ ने जय श्रीराम के उद्घोष और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का स्वागत किया।
इस वर्ष के शुभारंभ की गरिमा बढ़ाई श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सरिता गिरि (पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी गणेश घाट, मायापुर, हरिद्वार) ने मंच पर विशेष अतिथि के रूप में भारतीय वन सेवा के प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट कमल कुमार, दुद्धी के एसडीएम निखिल यादव (पीसीएस) और विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता ई. दिलीप कुमार उपस्थित रहे।
समिति सदस्यों ने बताया कि सन 1960 से बिना रुके इस रामलीला का आयोजन हो रहा है और हर वर्ष बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है।
जैसे ही श्रीरामचरितमानस के प्रेरक प्रसंग मंच पर जीवंत हुए, दर्शक मंत्रमुग्ध होकर जयकारों से गूंज उठे। उद्घाटन दिवस पर पूरा माहौल भक्ति, आनंद और उत्साह से सराबोर हो गया।
रिपोर्ट- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।