वाराणसी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे स्वच्छता उत्सव के पांचवें दिन रविवार को प्रकृति और संवेदना का अनूठा संगम देखने को मिला। “पेड़ माँ के नाम” थीम के अंतर्गत स्टेशन परिसर में बृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अशोक, अर्जुन, नीम और अन्य छायादार एवं औषधीय वृक्ष लगाए गए।
कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल यांत्रिक अभियंता दिवाकर वार्ष्णेय ने किया। इस मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई मित्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पौधरोपण के जरिए न केवल हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, बल्कि माँ के नाम पर पेड़ लगाकर एक भावनात्मक पहल भी की गई।
इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत पंसारे, अमित कुमार, SSE टेलिकॉम अमन गुप्ता, CMI सुबोध विश्वकर्मा, CPS विनोद यादव, संजीव कुमार सिंह, सफाई प्रबंधक बबलू गिरी, मनीष सिंह, सतेन्द्र सिंह, चंद्र प्रकाश, प्रशांत सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी और सफाई मित्र मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।