गोरखपुर: शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्ति उपासना से पहले जनसेवा को प्राथमिकता दी। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनता दर्शन के दौरान कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी और संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाएगा।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुँचीं। एक महिला द्वारा राशन कार्ड न होने की समस्या बताने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्रता के अनुसार राशन कार्ड के साथ-साथ पेंशन योजना का भी लाभ दिलाया जाए।
जमीन कब्जा से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जा कतई न होने दिया जाए। ऐसे मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग को मिलकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी होगी।
इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसों के अभाव में किसी का इलाज रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित एस्टीमेट प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूरा कर शासन को भेजा जाए, ताकि पात्र मरीजों को तुरंत आर्थिक सहायता मिल सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।