गाजीपुर: दिवंगत मुख्तार अंसारी के छोटे पुत्र उमर अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने उन्हें आईएस-191 गिरोह का सक्रिय सदस्य बताते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि उमर अंसारी पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और आने वाले दिनों में उनके लिए परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर द्वारा खोली गई हिस्ट्रीशीट में दर्ज है कि उमर अंसारी न केवल गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, बल्कि वे कूट रचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने और चुनावों के दौरान भड़काऊ भाषण देने व दिलवाने में भी शामिल रहते हैं।
पुलिस के अनुसार, इन अपराधों को लेकर उमर अंसारी के खिलाफ गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में कई मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद पुलिस उनकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।